Sunday, 7 September 2014

ग़ज़ल - 9 पानी गया ऊपर से सर के


पानी गया ऊपर से सर के, कर भला अब कुछ तो कर मुल्क पहुँचा है रसातल, ऐ ख़ुदा अब कुछ तो कर


मैं ही मैं हूँ अब जहां में, और सब पैरों की धूल बदग़ुमानी छोड़ कर, तू बाज़ आ, अब कुछ तो कर


लुप्त होते जानवर, व पेड़-पौधे विश्व से प्रकृति का ह्रास कर, की है ख़ता अब कुछ तो कर


ज़िन्दगी का है तकाज़ा, जो न समझा प्यार को मंज़िल-ए-मक्सूद तो है लापता अब कुछ तो कर


फ़ितरत-ए-आदम ने पहुँचाया है अब रोज़-ए-जज़ा साँस लेना भी न हो जाए सज़ा अब कुछ तो कर

2 comments:

  1. True ! ab tto kucch kar ...good ..keep writing and sharing ...

    ReplyDelete