Wednesday, 2 July 2014

Random thoughts

Dated 02.07.2014

1.  इस दिल के सवालात हैं जो देते हैं मुश्किल
राहत ही नहीं है कि जवाबों का सिला है
Based on Ashkon mein jo paya hai by Sahir Sb

2.  सूरज नहीं करता है हर घाम को रौशन
अपना तो ये घर है कि चरागों का जला है

Based on Ashkon mein jo paya hai by Sahir Sb

3.  काफ़िला नहीं, रहगुज़र नहीं
इस सफ़र के हम आश्ना नहीं

क्यों ये प्यास है, क्या तलाश है
ख़ौफ़ में करें क्यों न सर कलम

Based on Waqt ne kiya kya hasee'n sitam by Kaifi Sb.

Dated 03.07.2014

4.  बादल से आसमाँ का रिश्ता है प्यार का
सूरज के देखने को तड़पता नहीं धुआँ

@AshishJog @frozenmusik
Based on Aankhon mein jal raha hai by Gulzar Sb.

Dated 06.07.2014

5.  दरया में है तूफ़ान जहाँ, कर्म ख़ुदा है
साहिल से भला है जो भँवर, मुझको मिला है

@AshishJog
Based on Ashkon mein jo paya hai

6.  सादादिल-ए-मिज़ाज रक्खा है उम्र-भर
काँटों की सेज पर ग़ुलाबों सा खिला है

2 comments:

  1. बहुत खूब संदीप साहब

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया निमित

    ReplyDelete