मुझे तकलीफ़ थी ।
झूठ से,
बोलने से, बोलने वालों से ।
एक दिन
मेरे सच को घेर लिया,
समाज ने,
समाज के ठेकेदारों ने ।
सूली का इंतज़ाम कर लिया,
मुकद्दमा शुरू कर दिया ।
एक-एक करके गवाह बुलाए गए,
मुलज़िम की अक़ीदत का इम्तिहान शुरू हुआ ।
कटघरे के अंदर का आसमान देखा ।
सवालों के तीरों ने,
मौत का नज़ारा दिखाया ।
विपदाओं का अंधड़ प्रचंड हो उठा ।
यूँ लगा,
अब और नहीं,
साँस बाकी ।
आँखों से गिरने का दर्द,
आँखों में आ गया ।
जीते जी मौत का सामान,
तैयार हो गया ।
विश्वास ने सवाल उठा लिया,
सफीना आग के तूफान में आ गया ।
आज देखता हूँ तो
सच की पतवार ही रह गई,
हाथ में ।
डोलते विश्वास को संभाल लिया,
पता नहीं किसने ।
अचानक
कसीदे पढ़े जाने लगे,
ईमानदारी
और कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई ।
कहीं से आवाज़ उठी---
अरे..............
ये तो वही है,
जिसे सच की बीमारी है ।
ख़ैर,
अंतिम निर्णय लिया गया,
एक वर्ष का समय लगा ।
कई मौत मरना पड़ा ।
आरोप पत्र दाखिल न हो सका,
अहसान जताकर बरी किया गया ।
आज सोचता हूँ
तो सच को कटघरे में पाता हूँ ।
सच ने बचा लिया ?
शायद,
या भँवर में ला दिया ?
शायद ।
झूठ से,
बोलने से, बोलने वालों से ।
एक दिन
मेरे सच को घेर लिया,
समाज ने,
समाज के ठेकेदारों ने ।
सूली का इंतज़ाम कर लिया,
मुकद्दमा शुरू कर दिया ।
एक-एक करके गवाह बुलाए गए,
मुलज़िम की अक़ीदत का इम्तिहान शुरू हुआ ।
कटघरे के अंदर का आसमान देखा ।
सवालों के तीरों ने,
मौत का नज़ारा दिखाया ।
विपदाओं का अंधड़ प्रचंड हो उठा ।
यूँ लगा,
अब और नहीं,
साँस बाकी ।
आँखों से गिरने का दर्द,
आँखों में आ गया ।
जीते जी मौत का सामान,
तैयार हो गया ।
विश्वास ने सवाल उठा लिया,
सफीना आग के तूफान में आ गया ।
आज देखता हूँ तो
सच की पतवार ही रह गई,
हाथ में ।
डोलते विश्वास को संभाल लिया,
पता नहीं किसने ।
अचानक
कसीदे पढ़े जाने लगे,
ईमानदारी
और कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई ।
कहीं से आवाज़ उठी---
अरे..............
ये तो वही है,
जिसे सच की बीमारी है ।
ख़ैर,
अंतिम निर्णय लिया गया,
एक वर्ष का समय लगा ।
कई मौत मरना पड़ा ।
आरोप पत्र दाखिल न हो सका,
अहसान जताकर बरी किया गया ।
आज सोचता हूँ
तो सच को कटघरे में पाता हूँ ।
सच ने बचा लिया ?
शायद,
या भँवर में ला दिया ?
शायद ।
प्रिय संदीप
ReplyDeleteउपयुक्त शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूँ,इस रचना हेतु सो मात्र साधुवाद ही लिख रहा हूँ....
बृजेंद्र
प्रिय संदीप
ReplyDeleteउपयुक्त शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूँ,इस रचना हेतु सो मात्र साधुवाद ही लिख रहा हूँ....
बृजेंद्र
बहुत खूब
ReplyDeleteबहुत खूब
ReplyDeleteBahut khoob!
ReplyDeleteBahut khoob!
ReplyDelete