भटकने की चाहत है, चल चलें ?
वो क्या कहते हैं - आवारगी ?
कठपुतली से नाच रहे हैं, क्या करें ?
वो क्या कहते हैं - बेचारगी ?
जूनून-ओ-होश गम हैं, फ़िर ?
वो क्या कहते हैं - दीवानगी ?
दिल भर गया है दुनिया से, डाल दें ?
वो क्या कहते हैं - रवानगी ?
सब की सुनने का हासिल है, और क्या ?
वो क्या कहते हैं - नाराज़गी ?
कुछ भी लिखता है 'जुर्रत', तो ?
वो क्या कहते हैं - बेहूदगी ?
जो सोचा पाया है, फ़िर भी है ?
वो क्या कहते हैं - तिश्नगी ?
जीना इसी का नाम है, वो तो है ?
वो क्या कहते हैं - ज़िन्दगी ?
वो क्या कहते हैं - आवारगी ?
कठपुतली से नाच रहे हैं, क्या करें ?
वो क्या कहते हैं - बेचारगी ?
जूनून-ओ-होश गम हैं, फ़िर ?
वो क्या कहते हैं - दीवानगी ?
दिल भर गया है दुनिया से, डाल दें ?
वो क्या कहते हैं - रवानगी ?
सब की सुनने का हासिल है, और क्या ?
वो क्या कहते हैं - नाराज़गी ?
कुछ भी लिखता है 'जुर्रत', तो ?
वो क्या कहते हैं - बेहूदगी ?
जो सोचा पाया है, फ़िर भी है ?
वो क्या कहते हैं - तिश्नगी ?
जीना इसी का नाम है, वो तो है ?
वो क्या कहते हैं - ज़िन्दगी ?
No comments:
Post a Comment