Friday, 22 April 2016

स्माइल

दफ़्तर से लौटा तो तन मन झुलस रहे थे । कुछ काम का बोझ और कुछ मौसम की मार, मैं अनायास ही सोफ़े पर सुस्ताने बैठ गया । चाय की चाह थी या शायद गर्मी में स्कूटर चला कर आया था लेकिन दफ़्तर की परेशानी इन सब कारणों को मात दे रही थी । मैं ज़्यादा देर बैठ न सका, सोफ़े का फ़ैब्रिक मुझे काट रहा था । मेरा दिल एक टाट की चटाई पर पेड़ के नीचे ठण्डी हवा में बैठने को कह रहा था ।
ख़ैर, मैं उठ गया और कपड़े बदलकर हाथ-मुँह धो कर अगले दिन के कामों पर सोचने लगा ।
इसी बीच, क्या देखता हूँ मेरा पालतू कुत्ता कातर नज़रों से मुझे घूर रहा है । शायद घर से बाहर जाने के लिए बेचैन था । मुझे अपनी और उसकी परेशानी का एक हल नज़र आया -सोचा थोड़ा टहल के आता हूँ । ज़ंजीर उसके गले में डाली और चल पड़े हम दोनो ।
घर से थोड़ी दूरी पर कम्यूनिटी सैंटर था । उसके सामने से गुज़रे तो क्या देखता हूँ -पण्डाल, कनात, कुर्सी मेज़, सोफ़े पत्तल आदि सामान बिखरा पड़ा है । शायद कल रात किसी की शादी हुई लगती है यहाँ । कुछ ग़रीब बच्चे जो वहाँ खुले में पढ़ने आया करते थे उस बचे खुचे सामान से खेल रहे हैं ।
ध्यान से देखा - तो एक छोटी-सी बच्ची सोफ़े पर दुल्हन की तरह शरमाने का प्रयास कर रही थी और एक लड़का दोनो हथेलियों से कैमरा बनाकर उसको कह रहा है - "स्माइल"

वो सोफ़ा उन बच्चों को बिलकुल काट नहीं पा रहा था । 

7 comments:

  1. Dil ke arman apne kuch aise bayan kar diye,
    Is choti si kahani me sare anubhav bhar diye

    Great sir

    ReplyDelete
  2. Shukriya Pradeep ji , bahut sundar shabdo'n mein aapne prashansa ki hai :)

    ReplyDelete
  3. #MannKiBaat...Continue with this :) As we write, we find ourselves more :)

    ReplyDelete
  4. Thank you Rita ji... Indeed.. and also there's huge diff between writing your experience and writing fiction.. The more the reality the more it is easier to express

    ReplyDelete
  5. वाह! एक अत्यन्त सजीव चित्रण! कहानी में "स्माइल" पढ़ कर चेहरे पर स्व्यं एक मुस्कान आ गयी.. :)

    ReplyDelete
  6. शुक्रिया :)) लिखना सफल हो गया :))

    ReplyDelete