हार या जीत ?
ज़िन्दगी क्या और कुछ भी नहीं ?
भगवान या शैतान ?
इंसान होना क्या काफी नहीं ?
ज़मी या आसमान ?
इनके बीच क्या कुछ भी नहीं ?
इस पार या उस पार ?
दरिया का जीना क्या जीना नहीं ?
आता है या नहीं आता ?
जानना ज़रूरी नहीं ?
रुकना है या चलना है ?
सोचना ज़रूरी नहीं ?
सही है या ग़लत ?
छोड़ ना । नहीं ?
लायक हूँ या नालायक ?
मैं तो कुछ भी नहीं
ज़िन्दगी क्या और कुछ भी नहीं ?
भगवान या शैतान ?
इंसान होना क्या काफी नहीं ?
ज़मी या आसमान ?
इनके बीच क्या कुछ भी नहीं ?
इस पार या उस पार ?
दरिया का जीना क्या जीना नहीं ?
आता है या नहीं आता ?
जानना ज़रूरी नहीं ?
रुकना है या चलना है ?
सोचना ज़रूरी नहीं ?
सही है या ग़लत ?
छोड़ ना । नहीं ?
लायक हूँ या नालायक ?
मैं तो कुछ भी नहीं
धन्यवाद अभिलेख ।
ReplyDeleteबढ़िया लेखन संदीप भाई , धन्यवाद व स्वागत है मेरे लिंक पे -
ReplyDeleteInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
बहुत खूब चिंतन से भरी रचना ..
ReplyDeleteकविताजी व आशीश भाई आपका सादर धन्यवाद ।
Delete