Square peg in a circular hole trying to fit in.
पहले एक गिरफ़्त थी
जज़्बातों पर
जो इज़हार को बेमानी कर देती थी
अब पॉज़िटिव हुआ हूँ तो ख़याल आया
'कोविड-19' वही तो है
पहले दिखता नहीं था
अब 'टैस्ट रिपोर्ट' में आ जाता है
मौत का तसव्वुर है
या जिए जाने की ख़्वाहिश
कुछ तो है जो ठहर गया है
पत्थर पहाड़ पानी पगडंडियों से घूमती हुई
टेढ़े-मेढ़े रस्तों से
फुटबॉल की तरह लुड़कती हुई ज़िंदगी
अपने ही 'हैल्थ पैरामीटर्स' पर आ के टिक गई है
शायद आगे लुड़कने का रास्ता तलाशती है
मौसम का हाल अच्छा नहीं लग रहा
सफ़र तवील होगा।